Dec 9, 2010

शायद ज़िंदगी बदल रही है!!




जब मैं छोटा था, शायद दुनिया
बहुत बड़ी हुआ करती थी..

मुझे याद है मेरे घर से "स्कूल" तक

का वो रास्ता, क्या क्या नहीं था वहां,
चाट के ठेले, जलेबी की दुकान,
बर्फ के गोले, सब कुछ,

अब वहां "मोबाइल शॉप",
"विडियो पार्लर" हैं,
फिर भी सब सूना है..

शायद अब दुनिया सिमट रही है...
.
.
.
जब मैं छोटा था,
शायद शामें बहुत लम्बी हुआ करती थीं...

मैं हाथ में पतंग की डोर पकड़े,
घंटों उड़ा करता था,
वो लम्बी "साइकिल रेस",
वो बचपन के खेल,
वो हर शाम थक के चूर हो जाना,

अब शाम नहीं होती, दिन ढलता है
और सीधे रात हो जाती है.

शायद वक्त सिमट रहा है..

.
.
.

जब मैं छोटा था,
शायद दोस्ती
बहुत गहरी हुआ करती थी,

दिन भर वो हुजूम बनाकर खेलना,
वो दोस्तों के घर का खाना,
वो लड़कियों की बातें,
वो साथ रोना...
अब भी मेरे कई दोस्त हैं,
पर दोस्ती जाने कहाँ है,
जब भी "traffic signal" पे मिलते हैं
"Hi" हो जाती है,
और अपने अपने रास्ते चल देते हैं,

होली, दीवाली, जन्मदिन,
नए साल पर बस SMS आ जाते हैं,

शायद अब रिश्ते बदल रहें हैं..
.
.
जब मैं छोटा था,
तब खेल भी अजीब हुआ करते थे,

छुपन छुपाई, लंगडी टांग,
पोषम पा, कट केक,
टिप्पी टीपी टाप.

अब internet, office,
से फुर्सत ही नहीं मिलती..

.
.
जिंदगी का सबसे बड़ा सच यही है..
जो अक्सर कबरिस्तान के बाहर
बोर्ड पर लिखा होता है...

"मंजिल तो यही थी,
बस जिंदगी गुज़र गयी मेरी
यहाँ आते आते"
.
.
.
ज़िंदगी का लम्हा बहुत छोटा सा है...

कल की कोई बुनियाद नहीं है

और आने वाला कल सिर्फ सपने में ही है..

अब बच गए इस पल में..

तमन्नाओं से भरी इस जिंदगी में
हम सिर्फ भाग रहे हैं..
कुछ रफ़्तार धीमी करो,
मेरे दोस्त,
और इस ज़िंदगी को जियो...
खूब जियो मेरे दोस्त,
और औरों को भी जीने दो...

Dec 8, 2010

Aana meri jaan meri jaan Sunday ke Sunday

Recently I heard this song in a musical event which is very rarely sung in events like these. It was not the first time that I heard this song, but this time, it took me decades back and I was curious to gather a few more details about this song.

I used to believe that it was "Pancham" who brought western music into Indian film music in 1960s and the mix of Hindi and English lyrics was used for the first time in 1980s. This belief proved wrong by this song. This is the song from the film "Shehnaai" released in the year 1947, i.e. 63 years ago. This song was surely far ahead of its time. In fact, C.Ramchandra was the pioneer of this trend. He used a combination of a bongo, an oboe, a trumpet, a clarinet and a sax for the song "Shola Jo Bhadke" in "Albela". He sang the title song "Shin Shinaki Boobla Boo" with Lata Mangeshkar which included rock rhythms. He provided the musical score for the scat song "Ina mina dika" in "Aasha".

Coming back to this song which is sung and composed by Ramchandra Chitalkar aka C. Ramchandra and Meena Kapoor. Her voice was very similar to that of another legendary singer Geeta Dutt and both were very good friends. Meena Kapoor later married music director Anil Biswas. This song had a longer version as well in the movie and Shamshad Begum also featured in that.

This song was adapted by National Egg Coordination Committee for encouraging the consumption of eggs.

The details of this song are as under:

Song: Aana Meri Jaan, Meri Jaan, Sunday ke Sunday
Film: Shehnaai (1947)
Music: C.Ramchandra
Singers: C.Ramchandra (in the name of "Chitalkar"), Meena Kapoor and Shamshad Begum
Lyrics:Pyarelal Santoshi

The video link is:







I am giving the lyrics in Hinglish, as the song is like that. This will help us to understand the extent of use of English in the song. The lyrics are as under:

आना मेरी जान, मेरी जान Sunday के Sunday
आना मेरी जान, मेरी जान Sunday के Sunday
मेरी जान, मेरी जान Sunday के Sunday
आना मेरी जान, मेरी जान Sunday के Sunday
I Love you
भाग यहाँ से तू
oo yaya I love you
भाग यहाँ से तू
तुझे पॅरिस दिखाऊ
तुझे लन्दन घुमाऊ
तुझे brandy पिलाऊ whisky पिलाऊ
और खिलाऊ, खिलाऊ
मुर्गी के मुर्गी के
अंडे अंडे
आना मेरी जान, मेरी जान Sunday के Sunday

मैं धरम करम की नारी
तू नीच विदेशी अभिचारी

मैं धरम करम की नारी
तू नीच विदेशी अभिचारी
मामा हैं गंगा पूजारी
मामा हैं गंगा पूजारी
बाबा काशी के, काशी के पंडे पंडे
आना मेरी जान, मेरी जान Sunday के Sunday

आओ हाथो में हात ले walk करे हम
आओ sweet sweet आपस में talk करे हम
अरे ह्ट
सैंय्या मेरा पहेलवान हैं
मारे दंड हजार
हाँ हाँ मारे दंड हजार
सैंय्या मेरा पहेलवान हैं
मारे दंड हजार
हाँ हाँ मारे दंड हजार
भाग जाएगा बेदुम बन्दर देगा जो ललकार
भाग जाएगा बेदुम बन्दर देगा जो ललकार
मारे गिन गिन के गिन गिन के डंडे डंडे
आना मेरी जान, मेरी जान Sunday के Sunday

ओ my साब, come come come
तुम रोमीओ, जुलिएट हम
ओ my साब, come come come
तुम रोमीओ, जुलिएट हम
O dear come here don't fear
टा टा डा पा पा पा
ये गाँव की native लड़की हैं
ये दिल की beating क्या जाने
ये chasing hunting क्या जाने
ये love के meeting क्या जाने
right right right alright

आओ dear हम चले there
आओ dear हम चले there
where
there
गड़े मुहब्बत के मुहब्बत के झंडे झंडे
आना मेरी जान, मेरी जान Sunday के Sunday

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...